बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आने वाली हैं। कृति सेनन और शाहिद कपूर की मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म वैलेंटाइंस डे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कृति सेनन इन दिनों शाहिद कपूर के साथ मूवी के प्रमोशन में लगी हुई हैं। लेकिन बीते दिन प्रमोशन के लिए जाते वक्त कृति सेनन ऊप्स मुमेंट का शिकार हो गईं। दरअसल, हाई-हील्स के कारण कृति सेनन का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह गिरते-गिरते बचीं। हालांकि शाहिद कपूर ने ऐन मौके पर आकर कृति सेनन को संभाल लिया। इससे जुड़ा कृति सेनन का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।