Shaitaan Teaser Out: विलेन बन आर माधव मचांएगे दहशत, Ajay Devgn रक्षक

Shaitaan Teaser Out: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। ऐसे में फिल्म का ये पहला टीजर देख दर्शकों की रूह कांप गई है मानो। टीजर में देखने को मिला कि कैसे आर माधवन शैतान का किरदार निभाएंगे और अजय देवगन रक्षक बनेंगे। वहीं फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिक नजर आएंगी, जो काफी मजेदार होने वाला है। ट्रेलर को पोस्ट कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है कि वो पूछेगा तुमसे... एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना। ये एक सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर मूवी का मिश्रण हैं, साथ ही फिल्म इसी साल 2024 में मार्च 8 को रिलीज होगी।