'शैतानी शक्तियों' की स्टारकास्ट ने किया अपने नए शो की कहानी का खुलासा, यहाँ देखें पूरा इन्टरव्यू

टीवी पर जल्द ही नया शो "शैतानी शक्तियां" शुरू हुआ है , शो को लेकर हाल ही में स्टारकास्ट ने बातचीत हुई जिसमें उन्होंने अपनी रोल और कहानी को लेकर बात की। विभव रॉय इस शो में लीड किरदार कर रहे हैं जिनका असल मकसद अपने प्यार को बचाना है। शो की कहानी सुपरनैचुरल पावर से जुड़ी हुई है। " शैतानी शक्तियां" की लीड एक्ट्रेस नकियाह हाजी ने बताया कि वह पहली बार ऐसा किरदार कर रही है जिसके लिए वह बहुत उत्साहित है। यहाँ देखिए उनका पूरा इन्टरव्यू