टीवी के मशहूर एक्टर शरद मल्होत्रा ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। वह 'कसम तेरे प्यार की' से लेकर 'नागिन 5' तक जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। लेकिन जल्द ही वह शॉर्ट फिल्म 'प्रवाह' में नजर आने वाले हैं। इस बारे में बात करते हुए शरद मल्होत्रा ने कहा कि उनकी ये फिल्म ट्रैवलिंग के बारे में हैं और इस दौरान उन्होंने 5 जगहों पर ट्रैवल किया और उनके बारे में जानने की कोशिश की। इस फिल्म में शरद मल्होत्रा शिवोम का किरदार अदा कर रहे हैं। बता दें कि शरद मल्होत्रा का नाम कई बार 'बिग बॉस' के लिए भी सामने आया है। लेकिन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते। उन्होंने इसका कारण भी साझा किया।