बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। 'मुंज्या' और 'महाराज' की रिलीज के बाद से ही शरवरी वाघ की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। वहीं आज उनकी फिल्म 'मुंज्या' रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने दमदार भूमिका अदा की। वेदा के रिलीज होते ही शरवरी वाघ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा से ढेर सारी प्रार्थना की। उनसे इतर बॉबी देओल पत्नी के साथ मीडिया के सामने नजर आए। खास बात तो यह है कि इस दौरान बॉबी देओल ने बीवी का हाथ थामा हुआ था, जिसे देख लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।