बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंगी। आलिया भट्ट इस मूवी में पूरी तरह से एक्शन अवतार में दिखाई देंगी और उनकी ये फिल्म स्पाई थ्रिलर होने वाली है। आलिया भट्ट के साथ-साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी मूवी में मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। खास बात तो यह है कि 'अल्फा' की शूटिंग कश्मीर में होने वाली है, जहां शरवरी वाघ और बाकी कलाकार पहुंच भी चुके हैं। शरवरी वाघ ने कश्मीर में रहते हुए पहली तस्वीर साझा की है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बता दें कि आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को साथ देखने के लिए लोग भी बेताब हैं।