बेटी Sonakshi Sinha की शादी में शामिल होंगे Shatrughan Sinha, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Shatrughan Sinha- Zaheer Iqbal Wedding bell: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस 23 जून को शादी के बंधन में बंधेंगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की शादी से उनका परिवार खुश नहीं है। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये मेरी बेटी की जिंदगी है। मैं उसकी खुशी में जरूर शामिल होगा। मुझे उस पर गर्व है। वो अपने पार्टनर का चुनाव खुद कर सकती हैं। मैं उसे आशीर्वाद दूंगा। पिछले दिनों में राजनीति के कामों की वजह से काफी बिजी था। एक्टरने आगे कहा कि लोगों को अपने काम से मतलब होना चाहिए।