टीवी के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभी चौथी पीढ़ी चल रही है, जिसमें अरमान, अभिरा की प्रेम कहानी चल रही है। शो में जहां अरमान का रोल शहजादा धामी अदा कर रहे थे तो वहीं रूही के तौर पर प्रतीक्षा होनमुखे नजर आ रही थीं। लेकिन बीते दिन शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को राजन शाही द्वारा शो से बाहर निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि सेट पर उनका बर्ताव दिन पर दिन खराब होता जा रहा था। वे क्रू मेंबर्स के साथ गलत व्यवहार करते थे। कई बार मेकर्स ने उनके साथ डील करने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। ऐसे में राजन शाही ने खुद ही उन्हें टर्मिनेशन लेटर पकड़ा दिया।