Sukhee Trailer : आम महिला की खास जिंदगी में होने वाली उथल पुथल को लेकर आ रही है Sukhee, कहानी में है बड़ी सीख
बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी एक बार फिर पर्दे पर धमाकेदार एंट्री लेने जा रही है। शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग मूवी सुखी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वह एक आम महिला बनी है जो अपने सपनो को जीना चाहती है लेकिन समाज की बेड़ियों में बंधी हुई है। उसकी जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है जब वह 17 साल बाद अपने स्कूल की रियूनियन में अपने दोस्तों से मिलती है। शिल्पा शेट्टी की ये फिल्म हर उस आम महीला की कहानी दिखाती है जो जिम्मेदारियों के नीचे खुद को भूल जाती है। फिल्म को गुलशन कुमार एंड टी सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। इसका डायरेक्शन सोनल जोशी ने किया है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ कुशा कपिला का किरदार भी दमदार है। सुखी 22 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है.
अगली खबर

03:01

03:01

03:11

05:56
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited