बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन एक बार फिर से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम विवाद में सामने आया है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को लेकर खबर है कि ईडी उनकी 97 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त करने वाली है। ईडी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने पीएमएलए मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी जब्त की है, जिसमें शिल्पा शेट्टी का जुहू स्थित फ्लैट भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले राज कुंद्रा पोर्न वीडियो केस के कारण चर्चा में आए थे।