एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बताया कि आखिर क्यों किसी वेब सीरीज या शो में नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर हमें इतना काम करने के बाद भी एक्टिंग का ऑडिशन देना पड़ा तो क्या फायदा है। इसके बाद भी इनके कई नियम और शर्ते होती है जो हमें पूरी करनी पड़ती है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझसे इतना सब नहीं हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, कॉम्पिटशन बहुत है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुनव्वर फारुकी का लॉकअप वाला सीजन देखा था। मुझे वो सीजन अच्छा लगा था। उनकी गेम अच्छी है। मैंने ये सीजन नहीं देखा है लेकिन जरूर देखना चाहूंगी।