Shiv Thakare और Daisy Shah निकले मूवी डेट पर, फैंस बोले 'अच्छी लग रही है जोड़ी'...

Shiv Thakare and Daisy Shah Spotted: बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट रह चुके शिव ठाकरे इन दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाडी 13 में नजर आ रहे हैं। बीती रात मुंबई की सड़कों पर शिव को उनकी शो की को-कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह के स्पॉट किया गया था। दोनों ही मूवी डेट पर जा रहे थे, जहां पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं की शायद शिव और डेजी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया के कई बार पूछने पर दोनों ने एक दूसरे को बहुत ही अच्छा दोस्त बताया है। पैपराजी ने दोनों को एक दूसरे के साथ काफी खुश भी देखा। दोनों की ये वीडियो वायरल होते ही फैंस कमेंट करते हुए कह रहे हैं की दोनों की जोड़ी अच्छी लग रही है।