बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे इन दिनों सोनी टीवी के शो झलक दिखला जा 11 में नजर आ रहे हैं। शिव ने अपने इंस्टाग्राम पर अब्दू रोजिक के साथ वीडियो शेयर किया था। अब्दू और शिव की दोस्ती बिग बॉस के घर में ही हुई थी। शिव ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि अब्दू शो में बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट्स के लिए साथ रहेगा। वो एक या दो दिन हो सकता है। उसकी वाइब बहुत ही पॉजिटिव है। एक्टर ने आगे कहा कि वो उस शो के लिए लकी चार्म है। हम लोग बस कंटेस्टेंट तक सीमित थे। लेकिन वो अलग है। जब तक वो शो आएगा अब्दू शो में आता रहेगा। अब्दू ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया था कि वो शो में एंट्री लेने वाले हैं।