'बिग बॉस 16' के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले शिव ठाकरे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। शिव ठाकरे ने कई रियलिटी शोज में हाथ आजमाया और हर एक शो में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबको हैरान करके रख दिया। शिव ठाकरे इन दिनों गणेश चतुर्थी की तैयारी में लगे हुए हैं। खास बात तो यह है कि इस साल वह गणेश चतुर्थी अमरावती में मनाएंगे। गणेश चतुर्थी को लेकर शिव ठाकरे की एक्साइटमेंट अलग ही स्तर पर है। उनका कहना है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, सिर्फ बप्पा की वजह से ही हूं। शिव ठाकरे का इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।