टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी खेडकर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। शिवांगी खेडकर ने हाल ही में टेली टॉक/टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि साई केतन राव का सपोर्ट करने के लिए उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उनके व्हॉट्सऐप पर लगातार मैसेज आ रहे हैं, साथ ही इंस्टाग्राम कमेंट भी पूरा भर चुका है। शिवांगी का कहना है कि ऐसा लवकेश कटारिया और विशाल पांडे संग साई केतन राव की लड़ाई के बाद हुआ था। शिवांगी ने इंटरव्यू में एल्विश यादव को भी आड़े हाथों लिया और साई केतन राव को धमकी देने के लिए उनपर तंज कसा।