Shraddha Arya Shows Her Vainity Van: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 'कुंडली भाग्य' के जरिए लाखों लोगों का दिल जीता है। उन्होंने प्रीता बनकर लोगों के दिलों में जबरदस्त जगह बनाई है। श्रद्धा आर्या भले ही काम में कितना भी बिजी हों, लेकिन वह अपने फैंस से जुड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी वैनिटी वैन से फैंस को रूबरू कराया। श्रद्धा आर्या का यह वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि उनकी वैनिटी वैन वाकई में बहुत आलीशान है। श्रद्धा आर्या की वैनिटी वैन का वीडियो देखने के बाद फैंस की आंखें भी खुली की खुली रह गईं। उनकी वैनिटी वैन न केवल शानदार तरीके से सजी हुई है, बल्कि वहां उनकी बड़ी सी तस्वीर भी है। वहीं फैंस की बात करें तो वह भी श्रद्धा आर्या की वैनिटी वैन देखकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं।