बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान के साथ फोटो शेयर की। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि ये फोटो 6 साल पुरानी है। थैक्यू यू डिनो और अमर मुझे अपनी स्त्री में बेहतरीन रोल देने के लिए। ये फोटो स्त्री के समय की है। स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने भी फैंस के कमेंट पर मजेदार रिप्लाई दिया है। एक फैन ने श्रद्धा से कहा कि आप अपना आधार कार्ड का फोटो भी अपलोड कर दो। इस पर श्रद्धा ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं बर्दाशत नहीं कर पाओगे। फैन ने एक्ट्रेस के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए कहा कि आप आधार कार्ड में कैसी दिखती हो। एक्ट्रेस ने कहा, इतनी खूबसूरत की आप गाओगे कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। स्त्री 2 में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।