Shreayas को नहीं था यकीन की बच जाएंगे जिंदा, सुनाई आपबीती
बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े हाल ही में कार्डिक अरेस्ट के बाद मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने अपने हालिया इन्टरव्यू के दौरान बताया कि डॉक्टर ने उन्हें क्लिनिकली मृत घोषित कर दिया था। उन्हें और परिवार को लगा था कि अब मैं नहीं बच सकता। लेकिन डॉक्टर ने बहुत मेहनत की मेरी पत्नी ने जो हो सकता था मेरे लिए किया। भगवान की कृपा से मैं सही सलामत 5 दिन बाद वापिस घर आ गया। #ShreyasTalpade #bollywood #bollywoodnews
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited