टीवी सीरियल 'मेरा बालम थानेदार' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में खूब तूफान मचा रहा है। शो में बुलबुल और थानेदार सा की जोड़ी दर्शकों को भी खूब पसंद आती है। श्रुति चौधरी ने अपन 16वां जन्मदिन 'मेरा बालम थानेदार' के सेट पर ही मनाया। उन्होंने टेली टॉक को दिये इंटरव्यू में बताया कि वह बर्थडे से पहले उदास हो गई थीं। उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें लगा कि जन्मदिन के सारे प्लान रद्द करने पड़ेंगे। लेकिन सेट पर ही श्रुति चौधरी को बर्थडे सेलिब्रेट करने का मौका मिला। श्रुति चौधरी ने बताया कि वह हर साल इस दिन के लिए बेहद एक्साइटेड रहती हैं।