Shruti Hassan ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शातंनु हजारिका से की गुपचुप तरीके से शादी! ओरी ने दिया हिंट

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में एक फैन ने औरी से पूछा कि क्या आपको किसी सेलिब्रिटी ने एटीट्यूड दिखाया है। औरी ने श्रुति हासन का नाम लिया। उन्होंने कहा कि श्रुति ने मुझे किसी स्पॉट बॉय की तरह ट्रीट किया। वो मेरे साथ बहुत रूड थी। जबकि मेरी उनके हसबैंड के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। ओरी के इस बयान के बाद फैंस कयास लगाने की श्रुति ने शातंनु के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हालांकि श्रुति ने अपने इंटरव्यू में हमेशा कहा है कि उनका शादी का कोई प्लान नहीं है। एक्ट्रेस अक्सर इवेंट्स में अपने बॉयफ्रेंड शांतनु के साथ ही नजर आती हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक- दूसरे के लिए पोज करते हैं।