तलाक की अफवाहों के बीच भाभी ऐश्वर्या राय पर श्वेता बच्चन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मुझे नफरत है कि ऐश्वर्या कॉल...'

एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि कपल का रिश्ता सही नहीं चल रहा है, लेकिन कपल ने तलाक की अफवाहों पर विराम लगते हुए एक साथ नया साल मनाया था। अब इसी बीच श्वेता बच्चन का बयान जमकर वायरल हो रहा है। बता दें करण जौहर के टॉक शो में श्वेता से ऐश्वर्या के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया। मुस्कुराते हुए श्वेता ने कहा, "वह एक स्ट्रॉन्ग महिला और एक शानदार मां हैं"। श्वेता ने बताया कि ऐश्वर्या बहुत अच्छा टाइम मैनेजमेंट करती हैं। साथ ही बताया कि मुझे नफरत है कि ऐश्वर्या कॉल और मैसेज का जवाब देने में कितना समय लेती हैं।