बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) का ट्रेलर आज 29 फरवरी 2024 को रिलीज हो गया है। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा राशी खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ बेहतरीन एक्टिंग भी नजर आ रही है। योद्धा को धर्मा प्रोडक्शन के अंदर बनाया गया है। फिल्म 15 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। आइए फिल्म के आधिकारिक टीजर पर एक नजर डालते हैं।