सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्टर ने फैंस से मुंबई के थिएटर में मुलाकात की। एक्टर फैंस को सरप्राइज करने के लिए थिएटर पहुंच गए थे। एक्टर को देखते ही फैंस बेताब हो गया है। एक्टर को देखते ही फैंस के बीच में सेल्फी लेने की भगदड़ मच गई। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक्टर की फिल्म योद्धा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं। एक्टर ने फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है। योद्धा से पहले एक्टर मिशन मजनू में नजर आए थे। एक्टर लगातार देशभक्ति वाली फिल्मों में नजर आ रहे हैं।