बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन इस सप्ताह करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में मेहमान बने, जहां उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ी गपशप करने के साथ-साथ निजी जिंदगी के राज भी खोले। बता दें कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनके साथ-साथ आलिया भट्ट ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मूवी में तीनों का ही रोल कमाल का लगा, साथ ही लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट का पत्ता काटना चाहते थे। इस बात का खुलासा करण जौहर के चैट शो में हुआ है। करण ने बताया कि दोनों ने दूसरी लड़कियों की तस्वीरें भी साझा की थीं, जिससे आलिया को फिल्म से निकाला जा सके।