Sidharth Malhotra की 'योद्धा' ने एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे, बंपर ओपनिंग के साथ खुलेगा खाता

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही धूम मचाया है। एक बार फिर से वह दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही "योद्धा' मूवी में नजर आएंगे, जो कि 15 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मूवी में राशी खन्ना और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और खास बात तो यह है कि फिल्म एडवांस बुकिंग में भी झंडे गाड़ रही है। मूवी ने अब तक अच्छी खासी रकम कमा ली है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बंपर ओपनिंग के साथ अपना खाता खोलेगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited