पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा का नया रोमांटिक गाना आ गया है। गाने में उनके साथ एक्ट्रेस माहिरा शर्मा नजर आ रही है। पहाड़ों की वादियों पर बना ये सॉफ्ट रोमांटिक सॉन्ग बेहद प्यारा है। गाने का नाम सिफ्त है, इसमें परमिश वर्मा महिरा के हुस्न की तारीफ कर रहे हैं। परमिश की आवाज में ये गाना बेहद खूबसूरत लग रहा है