SikandarNaache: सिकंदर के नए गाने 'सिकंदर नाचे' का टीजर हुआ रिलीज, भाईजान का दिखा स्वैग
SikandarNaache: सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखाई देने वाली है। हाल ही फिल्म के गए गाने का टीजर 'सिकंदर नाचे' रिलीज हुआ है, जिसमें भाईजान का एक कूल अंदाज देखने को मिल रहा है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को ए. आर. मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं। 'जोहरा जबीं' और 'बम बम भोले' के बाद अब मेकर्स ने 'सिकंदर नाचे' का टीजर रिलीज किया है। कल यानी 18 मार्च को 'सिकंदर नाचे' का पूरा गाना रिलीज हो जाएगा। बता दें ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
अगली खबर

02:53

04:50

03:36

03:11
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited