बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सुर्खियों में है। सिख समुदाय फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सिख सुमदाय के लोगों का कहना है कि इस फिल्म में सिखों को आंतकवादी और एंटी हिंदू दिखाया गया है। इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग की है। इतना ही नहीं सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म के जरिए हमारीभावानाओं को ठेस पहुंचाई गई है। फिल्म में तथ्यों को तोड़ मोड़ के दिखाया गया है। अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो उसका हशर बहुत बुरा होगा। वो क्या चाहती हिंदू, मुस्लिम और सिखों के बीच में दंगे हो। अगर उसने हमारी बात नहीं मानी और फिल्म रिलीज हुई तो हम उसे जूते से मारेंगे। कंगना अपने इंटरव्यू में भी कहा था है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। सेंसर बोर्ड के लोगों को धमकियां मिल रही है जिस वजह से मेरी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है। तेलंगाना में भी फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। एक्ट्रेस की फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है।