Exclusive: तारक मेहता के सेट पर सिंपल कौल संग हुआ कास्टिंग काउच! एक्ट्रेस ने बताया सच
एक्ट्रेस सिंपल कौल को शरारत के शो पैम से घर-घर में पहचान मिली थी। एक्ट्रेस ने कई हिट शोज में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने तारक मेहता का उल्टा शो में गुलाबो का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सेट पर कास्टिंग काउच एक्सपीरियस किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने ऐसा कभी अनुभव नहीं किया है। ये शो बहुत पहले किया था और मेरा अच्छा एक्सपीरियंस तक सबके साथ। सभी ने मुझे बहुत प्यार और इज्जत दी। मुझे तो इतना टाइम नहीं मिलता था कि मैं किसी से बात कर सकूं। मैंने 2 महीने तक काम किया था। लेकिन मेरा कोई दोस्त नहीं बना था। मुझे इस बात की खुशी है कि इतने कम समय में वो रोल इतना आइकोनिक हो गया। लोग आज भी मुझे गुलाबो के नाम से बुलाते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited