भारत के मशहूर पॉप सिंगर सनम पुरी ने अपने गानों से लोगों का खूब दिल जीता है। उन्होंने 90's के गानों को ऐसा रूप दिया है कि लोगों ने उस रीमिक्स को भी खूब पसंद किया है। सनम पुरी ने बीते 11 जनवरी को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जुकोबेनी संग शादी रचाई। सनम पुरी और जुकोबेनी की शादी ईसाई रीति-रिवाजों से हुई, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें कि सनम पुरी और जुचोबेनी ने 11 जनवरी को नागालैंड में शादी की थी। उनके इस खास पल में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। बता दें कि दोनों सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। सनम पुरी के गानों की बात करें तो 'गुलाबी आंखें', 'ये रातें ये मौसम...' उनके चर्चित गानों में से एक हैं।