'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' 1 नवंबर को रिलीज हुई है। इन दिनों फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ये दिवाली दोनों ही फिल्मों के लिए खुशियों वाली रही है। भूल भुलैया ने 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। वही सिंघम अगेन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की थी। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। सिंघम अगेन का अब तक का कुल आंकड़ा 121 करोड़ रुपये हो गया है। वही भूल भुलैया 3 ने 106 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।