अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की आगामी एक्शन फिल्म स्काई फोर्स का गाना क्या मेरी याद आती है आज रिलीज हो गया है। इस गाने में विशाल मिश्रा की आवाज सुनाई दे रही है। इस गाने में देशभक्ति की भावना देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वहीं गाने से पता चल रहा है कि अक्षय कुमार वीर पहाड़िया को ढूंढने के मिशन पर निकलते हैं। वहीं गाने के फ्लैशबैक में सारा अली खान और वीर पहाड़िया के कुछ रोमांटिक सीन्स नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज किया जा चुका है। फिल्म 24 जनवरी,2025 को रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी है।