So Lene De Song: फिल्म Ground Zero का भावुक गाना रिलीज, रुलाएंगे Emraan Hashmi

So Lene De Song: अभिनेता इमरान हाशमी की नई फिल्म ग्राउंड जीरा का नया गाना सो लेन दे रिलीज हो गया है। फिल्म ग्राउंड जीरो की कहानी एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, जिसका दर्द इस गाने में साफ-साफ नजर आता है। भारतीय जवानों की जिंदगी कश्मीर में कितनी कठिन होती है, इस गाने से आपको उसका अंदाजा लग जाएगा। फिल्म ग्राउंड जीरो के नए गाने सो लेन दे को तनिष्क बागची ने बनाया है और इसे जुबीन नौटियाल-अफ्साना खान ने अपनी आवाज दी है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited