शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य ने शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें, अप्सरा से कम नहीं लगी एक्ट्रेस

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 04 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। हाल ही में शोभिता धुलिपाला ने शादी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन अनसीन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इन फोटोज में शोभिता धुलिपाला गोल्डन कलर की साड़ी पहने किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। एक फोटो में नागा शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर लग रहा है कि कपल इस मौके का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। शोभिता ने अपने खास दिन के लिए हैवी ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थी। बता दें कपल ने 08 अगस्त को सगाई की थी।