Sobhita Dhulipala से पैप्स ने मांगी सगाई की पार्टी, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
साउथ एक्टर नागा चैतन्य अपनी मंगेतर शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। फैंस जानना चाहते हैं कि क्या नागा एक बार फिर ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। अब इस सवाल पर एक्टर ने कहा, मेरे लिए बिग फैट वेडिंग मायने नहीं रखती है। मेरे लिए रीति-रिवाज और संस्कार ज्यादा मायने रखते हैं। मेरे शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। एक्टर से पूछा गया कि आपका दूल्हे वाला लुक क्या शादी के लिए थे। एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि ये मेरी शादी का काउंट डाउन शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस शोभिता मुंबई में स्पॉट हुई थीं। एक्ट्रेस से पूछा गया कि सगाई की पार्टी कब मिलेगी। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत जल्द। नागा चैतन्य ने शोभिता से पहले सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी।