शोभिता ने छुए नागा चैतन्य के पैर, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कहा-'यह मजेदार ड्रामा है'

शोभिात धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 04 दिसंबर को शादी रचाई थी। शादी के पहले से ही ये कपल चर्चा में बने हुए थे। बता दें कपल ने 08 अगस्त को सगाई की थी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग शोभिात धुलिपाला को ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में शोभिात धुलिपाला अपने पति नागा चैतन्य के पैर छूते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा-""यह मजेदार ड्रामा है। महिलाओं, नारीवाद और सभी के बारे में बात करते है और उनके पैर छूते है।" दूसरे यूजर ने सवाल किया, "क्या हम 2024 में रह रहे हैं??"