बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल अपनी शादी के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में कपल ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक शेर की दहाड़ से कपल की नींद खुलती है। वो शेर ग्लास हाउस के बाहर नजर आता है। सोनाक्षी अपने फोन से इस पल को कैप्चर करती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-'आज की अलार्म घड़ी!!'