Sonakshi-Zaheer Wedding: बहन सोनाक्षी की शादी से क्यों किया भाई लव सिन्हा ने किनारा? बयान मचा देगा शरीर में सिहरन
Sonakshi Sinha- Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी कर ली है। कपल ने 23 जून को परिवार और दोस्तों के बीच में कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी दी। इस पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम सितारे नजर आए। सोनाक्षी की शादी के फंक्शन में उनके भाई लव और कुशा सिन्हा नजर नहीं आए। शादी वाले दिन कुश सोनाक्षी के घर के बाहर स्पॉट हुए थे। इसके अलावा वो कही नजर नहीं आए।वहीं, लव से जब सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे एक- दो दिन का समय दीजि। मैं फिर जवाब दूंगा। थैंक्यू। सोनाक्षी की शादी में उनके भाई के रिवाज हुमा कुरैशी के भाई ने पूरे किए। सोशल मीडिया पर फैंस साकिब की तारीफ कर रहे हैं। साकिब ने सोनाक्षी-जहीर की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, भाई-भाभी बोलू या दीदी-जीजू। मेरा ये सवाल है। लव को सोनाक्षी की शादी में नहीं देखकर यूजर्स का कहना है कि उनके भाई इस शादी से खुश नहीं है।
अगली खबर

02:58

03:30

03:49

01:31
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited