Kakuda की रिलीज के साथ सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख ने खोले कई राज, स्पेशल इंटरव्यू में किए ये खुलासे

बॉलीवुड फैंस के लिए जूम एक स्पेशल इंटरव्यू के लिए सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख से बात करते नजर आया है। इस इंटरव्यू में दोनों अभिनेताओं को उनकी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुदा' के बारे में बात करते कई खुलासे किए हैं, यह फिल्म हाल ही में ZEE5 पर रिलीज़ हुई है, सेट पर मस्ती के साथ-साथ अन प्रोफेशनल को स्टार्स से नाराज भी होते दिखे हैं। अब इस इंटरव्यू पर यहां एक नजर डालते हैं!