Sonakshi Sinha ने अपने रिसेप्शन में की रॉयल एंट्री, लाल साड़ी में दिखी बला की खूबसूरत

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी के बाद पैप्स द्वारा कुछ कमेंट करने पर शर्मा गए। सोनाक्षी ने लाल रंग की साड़ी पहनी और अपने लुक को हेयरलाइन पर ‘सिंदूर’ लगाकर पूरा किया। वहीं, जहीर ने सिंपल सफेद शेरवानी पहनी। इस कपल ने रिसेप्शन में पैप्स के लिए पोज देते हुए एक क्यूट PDA शेयर किया। फैंस कपल के इस लुक को पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस जोड़ी के लिए कामना कर रहे हैं। ज्यादा जानने के लिए वीडियो देखें!