बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बीते कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि वह एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों 23 जून को शादी रचा सकते हैं। खास बात तो यह है कि अब एक एक्ट्रेस ने भी शादी की बात पर मुहर लगा दी है। वह कोई और नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों हैं, जिन्होंने बताया कि उन्हें जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की शादी का न्योता मिला है। ऐसे में पूनम ने कपल को आशीर्वाद भी दिया है। वहीं दूसरी ओर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी से पहले फोटोशूट कराया है।