TV News: मीरा देवस्थले ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके विद्या सीरियल के निर्माता महेश पांडे ने उनका बकाया नहीं चुकाया। सोनल वेंगुर्लेकर मीरा के समर्थन में आईं और बताया कि कैसे निर्माता महेश ने उनके पहले शो ‘ये वादा रहा’ के दौरान भी उनके साथ ऐसा ही ड्रामा किया था। उन्होंने बताया कि कैसे निर्माता के व्यवहार के कारण वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रही थीं। हालांकि इससे पहले कृष्ण मुखर्जी समेत कई टीवी एक्टर मेकर्स पर उनकी फीस ना देने का आरोप लगा चुके हैं।