प्रेग्नेंसी के बाद Sonam Kapoor ने कैसे किया फिगर मेन्टेन, इस वीडियो में जानिए टिप्स

Sonam Kapoor on Pre Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इन दिनों इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है। एक्ट्रेस मां बनने के बाद इस समय पाने बच्चे और परिवार संग वक्त बिता रही है। ऐसे में उन्होंने बताय की कैसे प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें शेप में आने के लिए कितना टाइम लगा। एक्ट्रेस कहती हैं की मुझे फिर से अपने जैसा महसूस करने में 16 महीने लग गए। धीरे-धीरे, बिना किसी क्रैश डाइट और पागल वर्कआउट के, बस निरंतर स्वयं की देखभाल और शिशु की देखभाल। मैं अभी तक वहां नहीं हूं लेकिन लगभग वहीं हूं जहां मैं होना चाहता हूं। मैं अभी भी अपने शरीर के लिए बहुत आभारी हूं और यह कितना अविश्वसनीय है। महिला होना एक अद्भुत बात है