सोनी राजदान ने आलिया के बचपन को किया याद, महीप कपूर को पति संजय ने किया था चीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदानी ने बताया कि कैसा था बचपन। एक्ट्रेस ने कहा कि आलिया के पास अपना प्लेरूम नहीं था। लेकिन राहा के पास हर वो चीज है। उन्होंने कहा कि उस समय हमारे बहुत पैसे नहीं थे। लेकिन मैंने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है। वहीं, आलिया भी अपनी बेटी राहा के लिए हर वो चीज करती हैं जिसकी वो हकदार हैं। महीप कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पति संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर खुलासा किया। महीप ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की वजह से मैंने संजय के साथ रहने का फैसला लिया। कोई दूसरा आपकी सिचुएशन को नहीं समझेगा। वहीं, जैकी श्रॉफ ने अपने शब्द भिड़ू को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि मेरी परमिशन के अलावा कोई भी मेरे डायलॉग और भिड़ू शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगा। अगर किसी ने भिड़ू बोला तो उसे जुर्माना देना होगा।