Sonu Sood 'फतेह' से बतौर निर्देशक कर रहे हैं डेब्यू, बोले- फतेह की फतेह जरूर होगी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को लोग मसीहा मानते हैं। एक्टर अपनी टीम के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि मुझे लोगों की मदद करने में खुशी मिलती है। ये खुशी किसी फिल्म के 500 करोड़ कमाने से ज्यादा है। मैं बस हर रोज नई चीजें सीखने की कोशिश करता हूं। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के बार में बात की। उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहा हूं। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में है। फिल्म में आपको हॉलीवुड जैसा काम देखने को मिलेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि फतेह की फतेह बॉक्स ऑफिस पर जरूर होगी। एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited