Jawan के लिए Nayanthara ने चार्ज की इतनी मोटी फीस, रकम जानकर उड़ेंगे होश!!

Nayanthara fees for Jawan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग मूवी जवान (Jawaan) को लेकर दर्शकों में बेशुमार उत्साह है। फिल्म जवान में साउथ अदाकारा नयनतारा (Nayanthara) भी अहम किरदार प्ले करती दिखाई देंगी। बता दें अदाकारा नयनतारा ने फिल्म जवान के लिए बहुत ही मोटी रकम ली है। कई लोगों के तो होश यह जानकर उड़ जाएंगे कि मेकर्स ने अदाकारा नयनतारा को इतनी मोटी रकम देकर जवान के लिए साइन किया है। फिल्म जवान 7 सितम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।