'स्प्लिट्सविला 15' के हर एक कलाकार ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। भले ही 'स्प्लिट्सविला 15' को जसवंत बोपन्ना और आकृति नेगी ने जीता हो। लेकिन उनके अलावा कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी, शुभी जोशी, रुशाली यादव और हर्ष अरोड़ा जैसे सितारे भी लगातार चर्चा में रहे हैं। 'स्प्लिट्सविला 15' में हर्ष अरोड़ा, शुभि जोशी और रुशाली यादव के बीच लव ट्रायएंगल भी देखने को मिला। लेकिन अब टेली टॉक संग बातचीत के दौरान हर्ष अरोड़ा ने ये साफ कर दिया है कि उनके और शुभि जोशी के बीच कभी भी कोई रोमांस नहीं था।