Splitsvilla 15: दिग्विजय राठी को धोखा देकर हुआ कशिश को पछतावा, बोलीं- मैंने माफी मांगी
'स्प्लिट्सविला 15' के फिनाले में दिग्विजय राठी को केवल इस वजह से हारना पड़ा, क्योंकि कशिश कपूर ने गेम को छोड़कर 10 लाख रुपये चुनना बेहतर समझा। इस बात के लिए कशिश कपूर को काफी नफरत का भी सामना करना पड़ा। इस सिलसिले में कशिश कपूर ने हाल ही में टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इस चीज का पछतावा है। कशिश कपूर ने बताया कि मैंने सचिन के बर्थडे में दिग्विजय सिंह राठी से माफी भी मांगी थी। बता दें कि दिग्विजय सिंह राठी को लोग जीतते हुए देखना चाहते थे। लेकिन कशिश कपूर के कारण फैंस का सपना अधूरा रह गया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited