सृष्टि रोडे ने अपनी डेब्यू फिल्म गबरु गैंग को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि ये फिल्म काइट फलाइंग पर बनी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने इस फिल्म की शूटिंग साल 2019 में की थी। 5 साल बाद ये फिल्म रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस बिग बॉस में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं गलत सीजन में थी। लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं कॉमनर्स के सीजन में थी। भले ही आप कितना भी कह दो लेकिन कैमरे के सामने आप खुद को कंट्रोल करते हैं। वहीं, कॉमनर्स को प्रूफ करना होता है। वो अपनी जी जान डाल देते हैं। हालांकि मुझे बिग बॉस के बाद भी अच्छा काम मिला। मैंने फिल्म की और उसके बाद कपिल शर्मा शो में नजर आई थीं। मुझे अच्छा काम मिला। मैंने लाइफ में काफी कुछ सीखा है।