प्रभास की सालार में श्रिया रेड्डी ने शानदार काम किया है। श्रिया ने 15 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उन्होंंने इतने साल से वापसी नहीं की थी। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थी। मेरे लिए प्रशांत नील की फिल्म से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरी आदत है कि मैं किसी भी प्रोजेक्ट को सबसे पहले मना कर देती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या होगा। इस प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले प्रशांत ने मुझे फिल्म की स्टोरी बताई थी। मुझे उन पर यकीन था। इसी वजह से मैंने इस फिल्म को साइन किया था। श्रिया ने बताया कि फिल्म में प्रभास संग काम करने का अनुभव कैसा था?